2024 के अंत से पहले हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर US के बराबर होगा- गडकरी; पर इस समस्या की ओर दिलाया ध्यान

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "हमने पराली से बायो CNG और LNG बनाया है जिससे ट्रैक्टरऔर बसें चल सकती हैं। पानीपत में इंडियन ऑयल ने बड़ी परियोजना बनाई है। वहां पराली से रोज़ एक लाख लीटर इथेनॉल और 150 टन बॉयो बिटुमेन बन रहा है। हम इस बिटुमेन को सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल करेंगे।"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आठ सालों (बीते) में जितना सड़क निर्माण में काम हुआ है...मैं दावे से कह सकता हूं पिछले 65-66 साल में इतना कार्य न हुआ होगा। मुझे लगता है कि साल 2024 के अंत होने से पहले भारत का सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश और गुजरात में फ्रीबी देने की घोषणा के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिनको कभी केंद्र की सत्ता में आने की संभावना नहीं होती है, वे कुछ भी वादे कर सकते हैं। घोषणा और वादे करने से कुछ फर्क नहीं पड़ता। भाजपा जो कहती है वह कर के दिखाती है।"

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed