मैं सीएम की कुर्सी छोड़ना चाहता हूं लेकिन...अशोक गहलोत ने बता दी मन की बात, खुद को बताया PM मोदी से बड़ा 'फकीर'

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनका मन करता है कि सीएम की कुर्सी वो छोड़ दें, लेकिन एक खास वजह से वो इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं। साथ ही अशोक गहलोत ने खुद को पीएम मोदी से बड़ा फकीर बताया।

अशोक गहलोत का दावा- छोड़ना चाहते हैं सीएम पद (फोटो- AshokGehlot.Rajasthan)

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐसी बात बोल दी है, जिससे सचिन पायलट खुश हो जाएंगे। हालांकि नियम और शर्तें वाली सिस्टम यहां भी लागू है। सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनका मन करता है कि सीएम की कुर्सी वो छोड़ दें, लेकिन एक खास वजह से वो इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं। साथ ही अशोक गहलोत ने खुद को पीएम मोदी (PM Modi) से बड़ा फकीर बताया।

क्या कहा अशोक गहलोत ने

गहलोत ने सोमवार को कहा कि वो कई बार सोचते हैं कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दें, लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है। गहलोत ने कहा- "अगर मैंने यह बात बोली तो मैंने सोच-समझकर बोली। ...मन में आता है कई बार कि यह पद छोड़ दूं ...क्यों आता है, वह एक रहस्य है। लेकिन हाईकमान जो फैसला करेगा, वह मुझे मंजूर होगा। यह कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि मैं पद छोड़ना चाहता हूं, पर यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।"

End Of Feed