मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं, गलत नहीं किया, मुझे इंसाफ मिलेगा, FIR पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर महिला पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं हर फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया, मुझे इंसाफ मिलेगा।

महिला पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर करने का फैसला किया। दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की सुप्रीम कोर्ट की बैंच को बताया कि एफआईआर शुक्रवार को दर्ज की जाएगी। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से कहा कि मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं क्योंकि मुझे अपने कर्म पर भरोसा है। मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है मुझे इंसाफ मिलेगा।

न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं- बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश हूं, बेहद प्रसन्न हूं। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, जहां तक मेरे सहयोग की जरुरत होगी मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है। मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं। उच्चतम न्यायालय का फैसला आया है। एफआईआर लिखने के आदेश हुआ है। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया कि एफआईआर लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। एफआईआर लिखी जा चुकी होगी या लिखी जा रही होगी। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।

हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं- बृजभूषण

WFI चीफ ने कहा कि जिस समय जांच कमिटी बनी थी उस समय भी मैंने सवाल खड़ा किया था। मैंने हर नियम कानून को माना था। इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था लेकिन इंतजार नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और यह फैसला दिया। हम तो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन ये नहीं मानेंगे। मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं क्योंकि मुझे अपने कर्म पर भरोसा है। मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है मुझे इंसाफ मिलेगा।

डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवान 23 अप्रैल को अपना आंदोलन दोबारा से शुरू करने के बाद से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पहलवान ने हालांकि कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के इस सांसद को उनके सभी पदों से हटाए जाने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited