मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं, गलत नहीं किया, मुझे इंसाफ मिलेगा, FIR पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर महिला पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं हर फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया, मुझे इंसाफ मिलेगा।

महिला पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर करने का फैसला किया। दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की सुप्रीम कोर्ट की बैंच को बताया कि एफआईआर शुक्रवार को दर्ज की जाएगी। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से कहा कि मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं क्योंकि मुझे अपने कर्म पर भरोसा है। मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है मुझे इंसाफ मिलेगा।

संबंधित खबरें

न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं- बृजभूषण

संबंधित खबरें

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश हूं, बेहद प्रसन्न हूं। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, जहां तक मेरे सहयोग की जरुरत होगी मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है। मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं। उच्चतम न्यायालय का फैसला आया है। एफआईआर लिखने के आदेश हुआ है। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया कि एफआईआर लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। एफआईआर लिखी जा चुकी होगी या लिखी जा रही होगी। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।

संबंधित खबरें
End Of Feed