MP में किसी कीमत पर न होने दूंगा 'Love Jihad' का खेल- बोले शिवराज, 'बने धर्मांतरण विरोधी कानून'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित सूबे के सीएम ने ये बातें रविवार (12 दिसंबर, 2022) को राजधानी भोपाल के एमपी नगर में एजुकेश्नल एंड मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान। (फाइल)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाना चाहिए। अन्य धर्मों के कुछ लोग आदिवासी परिवार की बेटियों से सिर्फ इसलिए शादी कर लेते हैं, ताकि वे जमीन खरीद सकें। यह प्यार नहीं, बल्कि प्रेम के नाम पर किया जाने वाला जिहाद है। मैं म.प्र में इस लव जिहाद के खेल को किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा।

संबंधित खबरें

रविवार (12 दिसंबर, 2022) को ये बातें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित सूबे के सीएम ने राजधानी भोपाल के एमपी नगर में एजुकेश्नल एंड मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने इस दौरान धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर कहा कि इस तरह की चीजों को रोकने के लिए धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें

बकौल चौहान, "कड़ा कानून इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए लाया जाना चाहिए, क्योंकि अभी भी बहला-फुसला और धोखे से धर्म परिवर्तन की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed