Karnataka Assembly Elections 2023: खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे किच्चा सुदीप, केवल BJP का करेंगे प्रचार

Karnataka Assembly Elections 2023 : कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वह केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे। अभिनेता ने खुद चुनाव लड़ने से भी इंकार किया। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पत्रकारों के साथ बातचीत में किच्चा ने कहा कि वह केवल भाजपा के लिए प्रचार करेंगे और खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

kichcha sudip

कर्नाटक में 10 मई को होंगे विधानसभा चुनाव। -Instagram

Kichcha Sudeep : कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वह केवल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कुछ नेताओं का प्रचार करेंगे। पत्रकारों के साथ बातचीत में सुदीप ने कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री में जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की तो मैं बुरे दौर से गुजरा। उस समय बोम्मई ने मेरा साथ दिया। इसलिए मैं चुनाव में बोम्मई और कुछ मित्रों का व्यक्तिगत स्तर पर समर्थन कर रहा हूं। मेरा यह समर्थन सीधे तौर पर भाजपा के लिए नहीं है और न ही मैं इस पार्टी में शामिल हो रहा हूं। बोम्मई मेरे लिए मामा के समान हैं। इसलिए मैं उनका समर्थन कर रहा हूं।' कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे।

कन्नड़ के लोकप्रिय अभिनेता हैं सुदीप

कर्नाटक के परिवहन मंत्री बी सिरामुलू ने कहा कि अभिनेता के भाजपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा, 'किच्चा सुदीप काफी लोकप्रिय अभिनेता के साथ मशहूर नेता भी हैं। एक कलाकार के रूप में देश में उनका काफी नाम है। भाजपा के लिए उनका समर्थन चुनाव में पार्टी को लाभ पहुंचाएगा।' मंत्री ने आगे कहा कि दूसरे दलों के नेता एवं कलाकार भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

सुदीप को धमकी भरा पत्र भेजा गया

मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में भाजपा के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और कर्नाटक की सत्ता में पार्टी फिर वापसी करेगी। इसबीच, पुलिस का कहना है कि अभिनेता को कथित रूप से एक धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरा यह पत्र बुधवार को अभिनेता के मैनेजर को भेजा गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह पत्र अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है। इस व्यक्ति ने अभिनेता का 'प्राइवेट वीडियो' सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी दी है। अभिनेता का कहना है कि वह जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे।

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक नंदीहल्ली हलप्पा और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अप्पाजी गौड़ा भाजपा में शामिल हुए। गौड़ा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार के खिलाफ कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited