ममता बनर्जी का सामाजिक बहिष्कार करूंगा- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का ऐलान

पश्चिम बंगाल में कई मौकों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस आमने सामने आ चुके हैं, तनातनी हो चुकी है। अब कोलकाता रेप केस मामले में राज्यपाल ने ममता बनर्जी का सामाजिक रूप से बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

mamata banerjee cv ananda bose

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल आनंद बोस

मुख्य बातें
  • कोलकाता रेप केस को लेकर राज्यपाल का बड़ा ऐलान
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस करेंगे ममता बनर्जी का बहिष्कार
  • राज्यपाल ने ममता बनर्जी का सोशली बहिष्कार का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री की कहानी अब बड़ी एक अलग मोड़ लेती दिख रही है। पश्चिम बंगाल में राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कई मुद्दों को लेकर तनातनी रही है। आरोप प्रत्यारोप चलते रहे हैं, लेकिन अब राज्यपाल ने जो ऐलान किया है, वो इस तनातनी को और बढ़ा सकता है। राज्यपाल आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मैं इस्तीफा देने को तैयार- जब मीटिंग में नहीं आए हड़ताली डॉक्टर तो बोली ममता बनर्जी, खाली कुर्सियों के साथ करती रही इंतजार

ममता बनर्जी का सामाजिक बहिष्कार करेंगे राज्यपाल

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामला को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने यह ऐलान किया है। बोस ने कहा- "... बंगाल समाज के साथ एकजुटता में, मैं संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा। सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और न ही मैं किसी ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लूंगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हों। राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी, जिसका निर्वहन मैंने मुख्यमंत्री के संबंध में किया है। इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं।"

राज्यपाल ने क्या कारण बताया

राज्यपाल ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य की गृह मंत्री के रूप में राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में विफल रहीं। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। बोस ने कहा कि वह बंगाल में चिकित्सा व्यवस्था को खत्म करने में बुरी तरह विफल रहीं। राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया और यहां तक कि बनर्जी को "लेडी मैकबेथ" तक कह डाला और दावा किया कि राज्य में हर जगह हिंसा हो रही है। लेडी मैकबेथ विलियम शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' की मुख्य चरित्र है। वह काफी मजबूत इरादों वाली महिला है, लेकिन अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गलत रास्ते अपनाने से भी परहेज नहीं करती।

ममता बनर्जी की थी डॉक्टरों के साथ मीटिंग

बता दें कि राज्यपाल ने यह बहिष्कार करने का ऐलान तब किया है, जब आज ही ममता बनर्जी ने इस्तीफे की बात कही है। ममता बनर्जी ने आज डॉक्टरों की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें डॉक्टर नहीं पहुंचे, मीटिंग विफल हो गई। इसी के बाद ममता बनर्जी ने इस्तीफे की बात कही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited