Hijab से Halal और हमारी दाढ़ी तक...ये BJP के लिए हैं खतरा, हिजाब वाली Muslim बच्ची बने PM- बोले ओवैसी

उन्होंने आगे यह भी साफ किया, "पिछली बार हमने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। जेडीएस के कुमारस्वामी हमारे सीएम से मिले थे। फिर मुझे बोला गया...मैंने उनके लिए कैंपेन किया, पर अब ऐसा नहीं हो सकता है। वह अपना काम करेंगे और हम अपना।"

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी।

एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि हिजाब से हलाल और हमारी दाढ़ी तक...ये सारी चीजें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए खतरा हैं। मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह आरोप लगाते हुए बोले- हमारा हिजाब खतरा है। हलाल गोश्त खतरा है। मुसलमान (Muslim) की दाढ़ी खतरा है। मुसलमान की टोपी खतरा है। मुस्लिमों का खाना-पीना, ओढ़ना-बिछाना उनके लिए खतरा है। बीजेपी तो मुस्लिम आइडेंटिटी (पहचान) के खिलाफ है। वे हर चीज के खिलाफ हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन ये सब जुबानी बातें हैं। जमीन पर कुछ और हो रहा है।
संबंधित खबरें
यही नहीं, ब्रिटेन (UK) में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत में मुस्लिम पीएम (Muslim PM in India) का राग छेड़ा। उन्होंने कहा, "मैंने तो बोला है कि इंशा-अल्लाह मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद हिजाब (Hijab) पहनने वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बने।" सुनें, प्रेस से बातचीत के दौरान ओवैसी ने क्या कुछ कहा:
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed