नीतीश को लेकर खाई कसम पूरी, अब अपनी पगड़ी राम मंदिर को समर्पित करूंगा, सम्राट चौधरी का ऐलान

सम्राट चौधरी लंबे समय बाद अपनी पगड़ी उतारने जा रहे हैं। उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक वे अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे।

Samrat Choudhary

सम्राट चौधरी

Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सिर पर बंधी पगड़ी उतारने जा रहे हैं। उन्होंने ये पगड़ी तब पहनी थी जब नीतीश कुमार बीजेपी का दामन झटककर आरजेडी के साथ चले गए थे। उन्होंने लालू यादव की आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और सीएम पद संभाला था। आज सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश को लेकर खाई गई कसम पूरी होने के बाद अब वह अपनी पगड़ी उतार देंगे।

नीतीश को लेकर ये कसम खाई थी

सम्राट ने कहा, मैंने कसम खाई थी कि जब तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक मैं अपनी पगड़ी नहीं उतारूंगा...28 जनवरी को नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ कर दोबारा हमारे साथ जुड़े थे। उस दिन मैंने कहा था कि मैं अपनी पगड़ी अयोध्या में भगवान राम को समर्पित करूंगा, जैसा मैंने कहा था वैसा करूंगा...मैं बिहार की जनता को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एनडीए गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited