IAF C-130 J: रात के अंधेरे में वायुसेना ने करगिल में कर दिखाया ऐसा कारनामा, चीन-पाकिस्तान के होश उड़े

IAF C-130 J: भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक ऊंचाई वाले करगिल एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर रात में सफलतापूर्वक उतरा।

सी-130जे परिवहन विमान एलओसी के पास रात में उतरा (फोटो-IAF)

IAF C-130 J: भारतीय वायुसेना ने करगिल में एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है, जिससे दुश्मन के हौंसले पस्त हो जाएंगे। भारतीय वायुसेना ने रात के अंधेरे में करगिल स्ट्रिप पर सबसे कम लाइट में अपना सैनिकों से लैस सबसे बड़े सैन्य परिवहन विमान को उतारने में सफलता पाई है। वायुसेना की ओर से इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें पूरा ऑपरेशन दिखाा गया है। वायुसेना की इस सफलता के बाद से इतना तो तय है कि पाकिस्तान और चीन दोनों के होश उड़ चुके होंगे।

हरक्यूलिस परिवहन विमान उतरा

भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक ऊंचाई वाले करगिल एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर रात में सफलतापूर्वक उतरा। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में करगिल हवाई पट्टी पर सामरिक परिवहन विमान को रात के समय उतारा जाना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

End Of Feed