पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुखोई-मिराज और जगुआर की दहाड़, 'टच एंड गो' कर दिखाया गजब का पराक्रम
Purvanchal Expressway News: हाल के वर्षों में देश में बनने वाले एक्सप्रेसवे को इस हिसाब से बनाया गया है कि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल एयरस्ट्रिप के रूप किया जा सके। यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी इसी तरह के एयरस्ट्रिप बनाए गए हैं जहां आपात स्थिति में वायु सेना के लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकते हैं।
Purvanchal Expressway : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के करीब पूर्वांचल एक्सप्रेस पर शनिवार को वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने अपना गजब का शौर्य एवं पराक्रम दिखाया। एक्सप्रेसवे की 3.4 किलोमीटर की एयरस्ट्रिप पर 'टच एंड गो' अभ्यास कर लड़ाकू विमान सुखोई, मिराज और जगुआर ने अपनी गर्जना से वायु सेना की बेजोड़ ताकत एवं अपनी तैयारी से एक बार फिर परिचय कराया। एयरस्ट्रिप के पास से ये लड़ाकू विमान जब गुजरे तो पूरा इलाका उनकी गर्जना से थर्रा उठा।
आपात स्थिति में होगा एयरस्ट्रिप का इस्तेमाल
हाल के वर्षों में देश में बनने वाले एक्सप्रेसवे को इस हिसाब से बनाया गया है कि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल एयरस्ट्रिप के रूप किया जा सके। यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी इसी तरह के एयरस्ट्रिप बनाए गए हैं जहां आपात स्थिति में वायु सेना के लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकते हैं। दरअसल, युद्ध होने पर दुश्मन देश एयरबेस को निशाना बनाते हैं। उनका मकसद फाइटर प्लेन को टेक ऑफ करने से रोकना होता है। ऐसे में एक्सप्रेसवे पर बने एयरस्ट्रिप वायु सेना के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
11 से 25 जून तक रूट डायवर्जन
वायु सेना के इस अभ्यास को देखते हुए एक्सप्रेसवे के पास 11 जून से लेकर 25 जून तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। वायु सेना का यह अभ्यास चार घंटे का है। इस अभ्यास के दौरान मौके पर वायु सेना एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले दिन में वायु सेना के अधिकारियों ने दौरा कर एयरस्ट्रिप का जायजा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited