हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में जल प्रलय के बीच IAF हेलीकॉप्टर्स स्टैंड-बाई पर, MI-17 V5 ने कुल्लू में किया एरियल सर्वे

हिमाचल प्रदेश में राहत और बचाव कार्य के लिए पंजाब स्थित चंडीगढ़ और सरसावा एयरवेज को एक्टिवेट किया गया है और यहां मौजूद सभी तरह के हेलीकॉप्टर्स को तैयार रहने को कहा गया है।

Rain and flood in Himachal pradesh
Indian Airforce: भारतीय वायुसेना ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए अपने सभी हेलीकॉप्टर असेट्स को स्टैंड-बाई पर रख दिया है। आज भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर ने कुल्लू वैली का जायजा लेने के लिए सरसावा एयरबेस से सौर्टी की। इस उड़ान के जरिए भारतीय वायु सेना इस पूरे इलाके का जायजा लेकर अपनी आगे की तैयारी कर रही है।

चंडीगढ़ और सरसावा एयरवेज सक्रिय

हिमाचल प्रदेश में राहत और बचाव कार्य के लिए पंजाब स्थित चंडीगढ़ और सरसावा एयरवेज को एक्टिवेट किया गया है और यहां मौजूद सभी तरह के हेलीकॉप्टर्स को तैयार रहने को कहा गया है। उत्तराखंड में बाढ़ के कहर के बीच लोगों की मदद करने के लिए भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के बरेली एयर बेस को भी एक्टिवेट किया है, साथ ही सरसावा से ही उत्तराखंड के लिए भी रेस्क्यू टीम को रवाना किया जा सकता है।

पंजाब में भी वायुसेना तैयार

पंजाब में भी भारतीय वायु सेना ने हेलीकॉप्टर्स के जरिए लोगों की मदद के लिए तैयारी कर रखी है, जिसके लिए चंडीगढ़, उधमपुर, सरसावा एयर बेस से उड़ान भरी जा सकती है। भारतीय वायु सेना सभी एजेंसी के साथ मिलकर अलग-अलग प्रदेशों में बाढ़ की स्थिति को मॉनिटर कर रही है और ज़रूरत पड़ते ही अपने असेट्स को इन इलाकों में रेस्क्यू के काम के लिए लगा सकती है।
End Of Feed