Jaguar aircraft crash : जगुआर फाइटर प्लेन के एक पायलट की मौत, दूसरे का इलाज जारी, IAF ने दिए जांच के आदेश

Jaguar aircraft crash Update: वायु सेना का कहना है कि विमान से इजेक्ट होने के दौरान एक पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ और उसने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे पायलट का इलाज जामनगर के एक अस्पताल में चल रहा है। पायलट के निधन पर गहरा दुख जाहिर करते हुए वायु सेना ने कहा कि पायलट के बलिदान से भारतीय वायु सेना काफी दुखी है और वह पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

Jaguar

जामनगर में आईएएफ का विमान दुर्घटनाग्रस्त।

Jaguar aircraft crash Update: गुजरात के जामनगर में भारतीय वायु सेना (IAF) के जगुआर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार एक पायलट की मौत हो गई जबकि घायल दूसरे पायलट का इलाज किया जा रहा है। वायु सेना गुरुवार को बताया कि दो सीटों वाले जगुआर विमान ने अपने रात्रि मिशन अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। X पर अपने पोस्ट में आईएएफ ने कहा कि विमान उड़ा रहे पायलटों को उड़ान के दौरान तकनीकी दिक्कत महसूस हुई इसके बाद उन्होंने विमान से इजेक्ट किया। पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए आबादी वाले इलाके से विमान को दूर ले गए।

घायल पायलट का इलाज जारी

वायु सेना का कहना है कि विमान से इजेक्ट होने के दौरान एक पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ और उसने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे पायलट का इलाज जामनगर के एक अस्पताल में चल रहा है। पायलट के निधन पर गहरा दुख जाहिर करते हुए वायु सेना ने कहा कि पायलट के बलिदान से भारतीय वायु सेना काफी दुखी है और वह पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश

इस बीच, विमान दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले बीत सात मार्च को हरियाणा के अंबाला के समीप एक जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में पायलट सफलतापूर्वक विमान से इजेक्ट कर गया।

जिलाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे

जामनगर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल पायलट को शहर के सरकारी जीजी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया। ठक्कर ने कहा, ‘हमने घायल पायलट को तुरंत जीजी अस्पताल पहुंचाया। विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। पुलिस और वायुसेना के अधिकारी फिलहाल लापता पायलट का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited