BrahMos missile test: सुखोई एयरक्राफ्ट से ब्रह्मोस के नए वर्जन का सफल परीक्षण, ध्वनि से 3 गुना अधिक स्पीड से टारगेट को बनाया निशाना

BrahMos missile test: भारतीय वायु सेना ने आज SU-30MKI एयरक्राफ्ट से शिप टारगेट के खिलाफ ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में वांछित मिशन उद्देश्यों को प्राप्त किया। यह ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक या ध्वनि की गति से करीब तीन गुना अधिक गति से टारगेट को निशाना बना सकती है।

IAF Successfully Tests BrahMos Air Launched Missile Extended Version From SU-30MKI

ब्रह्मोस के नए वर्जन का सफल परीक्षण

BrahMos missile test: भारतीय वायु सेना ने गुरुवार को ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। IAF ने ट्वीट किया कि बंगाल की खाड़ी में एक Su-30 MKI एयरक्राफ्ट से एक जहाज के टारगेट के खिलाफ एक सटीक हमला करते हुए मिसाइल ने वांछित मिशन उद्देश्यों को प्राप्त किया। ब्रह्मोस (BrahMos) एयरोस्पेस एक भारत-रूस संयुक्त उद्यम है जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है। मिसाइलों को पनडुब्बियों, जहाजों, एयरक्राफ्ट या भूमि प्लेटफॉर्मों से लॉन्च किया जा सकता है। यह ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक या ध्वनि की गति से करीब तीन गुना अधिक गति से टारगेट को निशाना बना सकती है।

सरकार ने कहा कि इसके साथ IAF ने बहुत लंबी दूरी पर जमीन या समुद्री लक्ष्यों के खिलाफ SU-30MKI एयरक्राफ्ट से सटीक हमले करने के लिए महत्वपूर्ण क्षमता वृद्धि हासिल की है। पीटीआई ने प्रेस सूचना ब्यूरो के हवाले से कहा कि SU-30MKI एयरक्राफ्ट के उच्च प्रदर्शन के साथ मिलकर मिसाइल की विस्तारित रेंज क्षमता भारतीय वायुसेना को एक रणनीतिक पहुंच देती है और भविष्य के युद्ध के मैदानों पर हावी हो सकती है।

भारतीय सेना ने 30 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। सेना की पश्चिमी कमान ने मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का परीक्षण किया था। ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण भारत द्वारा ओडिशा तट से एपीजे अब्दुल कमल द्वीप से परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि V के सफल परीक्षण के कुछ दिनों बाद आया है। अग्नि V 5000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited