LCH:रडार की पहुंच से दूर, मिसाइलों से लैस... IAF को आज मिलेगा पहला स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर

LCH In Airforce: आज वायुसेना के बेड़े में स्वदेशी युद्धा हेलीकॉप्टर LCH जुड़ने वाला हैं। एलएसीएच में दुश्मन को चकमा देने वाले कई फीचर हैं और यह आसानी से दुश्मन की रडार की पकड़ में नहीं आएगा।

मुख्य बातें
  • आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना को सौपेंगे एलसीएच हेलॉकॉप्टर
  • आसमान का स्वदेशी सिकंदर कई खूबियों से है लैस
  • 'स्वदेशी योद्धा' LCH से वायुसेना को मिलेगी और अधिक मजबूती

LCH In Airforce: लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (LCH) के पहले स्क्वाड्रन को आज जोधपुर, राजस्थान (Rajasthan) में भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल किया जाएगा। यहां हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ानें कुछ सप्ताह पहले शुरू हुईं। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajasthan) की उपस्थिति में वायुसेना देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को आज औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी। इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी, क्योंकि यह बहुपयोगी हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।

स्वदेश में निर्मितएलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और इसे प्राथमिक रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है। 15 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स (LCH) लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन की खरीद को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने इस साल मार्च में मंजूरी दी थी, साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 377 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे जिसमें से 5 एलसीएच भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन (एलएसपी) एक अत्याधुनिक, आधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जिसे घरेलू स्तर पर डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया था।

कई खूबियों से है लैसये हेलीकॉप्टर सौ फीसदी स्वदेशी जो हैं जिनके चिघाड़ से दुश्मनों का कलेजा कांपने लगता है। ये हवा में दुश्मनों को चकमा देने में माहिर है। ये जल, जमीन और हवा में दुश्मनी ठिकानों को सटीक टारगेट करने की कुव्वत रखता है। लाइट काम्बेट हेलीकाप्टर यानि LCH हलीकाप्‍टर बेहद हल्का है।वजन कम होने के चलते ये हाई आल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टैकआफ और लैंडिंग कर सकता है। एलसीएच ‘एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर’ ध्रुव से समानता रखता है। उन्होंने बताया कि इसमें कई में ‘स्टील्थ’ (राडार से बचने की) विशेषता, बख्तरबंद सुरक्षा प्रणाली, रात को हमला करने और आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited