IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

IAF Trainer Aircraft crash: वायु सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

IAF Trainer Aircraft crashed

वायुसेना का विमान क्रैश (स्क्रीन ग्रैब)

IAF Trainer Aircraft crash: कर्नाटक के चामराजनगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया है। राहत की बात यह है कि हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। वायु सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

वायुसेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited