IAS Aspirants Death: 'शुक्र है कि आपने बारिश के पानी का चालान नहीं काटा', SUV ड्राइवर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा
दिल्ली के Rau's IAS कोचिंग सेंटर में हुई मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सिविल सेवा उम्मीदवारों की डूबने से हुई तीन मौतों की जांच CBI को सौंप दी, दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और एमसीडी को फटकार लगाई कहा-शुक्र है कि आपने बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और एमसीडी को फटकार लगाई
Delhi Rau's Coaching IAS Aspirants Death Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने डूबने की घटना पर पुलिस और दिल्ली नगर निगम को फटकार लगाते हुए कहा कि वह यह नहीं समझ पा रही है कि छात्र कैसे बाहर नहीं आ पाए। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों के डूबने की जांच पुलिस से सीबीआई (CBI) को सौंप दी। एक एसयूवी चालक को गिरफ्तार करने और घटना के लिए उसे दोषी ठहराने के लिए पुलिस की आलोचना करते हुए हाईकोर्ट ने कहा, 'शुक्र है कि आपने बेसमेंट में घुसने के लिए बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।'
कहा- 'आपने कहा होता कि पानी बेसमेंट में घुसने की हिम्मत कैसे हुई। आप पानी पर भी जुर्माना लगा सकते थे, जिस तरह से आपने एसयूवी चालक को वहां कार चलाने के लिए गिरफ्तार किया'
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) से कहा कि वह समयबद्ध तरीके से आपराधिक मामले की सीबीआई द्वारा की जाने वाली जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करे।अदालत ने कहा कि हमें बड़ी तस्वीर को देखने की जरूरत है क्योंकि शहर में कहीं अधिक बुनियादी समस्या है और दिल्ली के प्रशासनिक, वित्तीय और भौतिक बुनियादी ढांचे पर फिर से विचार करने का समय आ गया है, जो पुराना हो चुका है और वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप नहीं है।
इस मुद्दे से निपटने और आठ सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जिसमें डीडीए उपाध्यक्ष, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एमसीडी आयुक्त भी शामिल हैं।
हाई कोर्ट ने कहा, 'घटना की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच के संबंध में जनता को कोई संदेह न हो, यह अदालत जांच को सीबीआई को सौंपती है।' डूबने की घटना पर पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) की आलोचना करते हुए पीठ ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रही है कि छात्र बाहर कैसे नहीं आ पाए और जानना चाहती है कि क्या दरवाजे बंद थे या सीढ़ियां संकरी थीं।
'आपकी क्या राय है? बच्चे कैसे डूबे?
'आपकी क्या राय है? बच्चे कैसे डूबे? आपने अब जांच कर ली है। हम 2 अगस्त को हैं। वे बेसमेंट से बाहर क्यों नहीं आ पाए? यह तुरंत नहीं भरता। बेसमेंट को भरने में कम से कम दो-तीन मिनट लगते हैं, यह एक मिनट में नहीं हो सकता। वे बाहर क्यों नहीं आ पाए?'
लोगों की धारणा है कि नगर निगम के अधिकारी अक्षम हैं'
पीठ ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर दिल्ली में कई अधिकारी हैं जो केवल जिम्मेदारी दूसरे पर डाल रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं। पीठ ने कहा, 'लोगों की धारणा है कि नगर निगम के अधिकारी अक्षम हैं।' हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि अगर प्रशासक मुफ्तखोरी की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं, तो उन्हें नहीं पता कि ढांचे को कैसे बदला जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited