IAS Aspirants Death: 'शुक्र है कि आपने बारिश के पानी का चालान नहीं काटा', SUV ड्राइवर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा

दिल्ली के Rau's IAS कोचिंग सेंटर में हुई मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सिविल सेवा उम्मीदवारों की डूबने से हुई तीन मौतों की जांच CBI को सौंप दी, दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और एमसीडी को फटकार लगाई कहा-शुक्र है कि आपने बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।

दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और एमसीडी को फटकार लगाई

Delhi Rau's Coaching IAS Aspirants Death Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने डूबने की घटना पर पुलिस और दिल्ली नगर निगम को फटकार लगाते हुए कहा कि वह यह नहीं समझ पा रही है कि छात्र कैसे बाहर नहीं आ पाए। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों के डूबने की जांच पुलिस से सीबीआई (CBI) को सौंप दी। एक एसयूवी चालक को गिरफ्तार करने और घटना के लिए उसे दोषी ठहराने के लिए पुलिस की आलोचना करते हुए हाईकोर्ट ने कहा, 'शुक्र है कि आपने बेसमेंट में घुसने के लिए बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।'

कहा- 'आपने कहा होता कि पानी बेसमेंट में घुसने की हिम्मत कैसे हुई। आप पानी पर भी जुर्माना लगा सकते थे, जिस तरह से आपने एसयूवी चालक को वहां कार चलाने के लिए गिरफ्तार किया'

End Of Feed