फिर जेल जाएंगे बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन? रिहाई के खिलाफ जी. कृष्णैया की पत्नी पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

1994 में जी. कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी। तब जी. कृष्णैया बिहार के गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी हुआ करते थे। जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को 2007 में फांसी की सजा सुनाई गई। जिसे बाद में पटना हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया।

बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका दिवगंत आईएएस जी. कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने दाखिल की है। उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई के आदेश को रद्द करने की मांग की है।

मिली थी फांसी की सजा

1994 में जी. कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी। तब जी. कृष्णैया बिहार के गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी हुआ करते थे। जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को 2007 में फांसी की सजा सुनाई गई। जिसे बाद में पटना हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया।

End Of Feed