कुत्ता टहलाने के लिए स्टेडियम खाली करवाने वाली IAS पर गिरी गाज, सरकार ने किया जबरन रिटायर

IAS Rinku Dugga compulsorily retired: दिल्ली में इस चर्चित मामले के बाद आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था। वह यहां स्वेदशी मामलों की प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थीं। हालांकि, उनके खराब सर्विस रिकॉर्ड को देखते हुए सरकार ने उन्हें जबरन रिटायर कर दिया है।

आईएएस रिंकू दुग्गा को सरकार ने किया जबरन रिटायर

IAS Rinku Dugga compulsorily retired: राजधानी दिल्ली में बीते साल एक मामला काफी चर्चा में रहा था। यहां एक IAS दंपति ने अपने कुत्ते को टहलाने के लिए पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया था। इसके बाद IAS दंपति को ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन अब उनमें से एक IAS अधिकारी पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है।

बता दें, दिल्ली में इस चर्चित मामले के बाद आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था। वह यहां स्वेदशी मामलों की प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थीं। हालांकि, उनके खराब सर्विस रिकॉर्ड को देखते हुए सरकार ने उन्हें जबरन रिटायर कर दिया है। रिंकू दुग्गा 1994 बैच की AGMUT काडर की अधिकारी हैं।

कुत्ते के लिए खाली करवाया था स्टेडियम

गौरतलब है कि बीते साल आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा और पति संजीव खिरवार दिल्ली में तैनात थे। तैनाती के दौरान IAS दंपति अपने कुत्ते के साथ त्यागराज स्टेडियम में टहलने जाया करते थे, जिस समय यह कपल स्टेडियम में होता था, सारे खेल आयोजन बंद करवा दिए जाते थे और स्टेडियम को खाली करवा लिया था। इसका वीडियो फुटेज भी समाने आया था, जिसके बाद सरकार को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

End Of Feed