आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति IAS प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर, मिली अब ये जिम्मेदारी

IAS Officer Tina Dabi Husband: आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति आईएएएस प्रदीप गावंडे को बीकानेर के औपनिवेशीकरण विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक टीना डाबी इस समय राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दिवाली पर पटाखों से बचती नजर आ रही थीं।

Tina Dabi Pradeep Gawande

टीना डाबी के पति IAS प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर।

मुख्य बातें
  1. राजस्थान में 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले
  2. आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर
  3. प्रदीप गावंडे को बनाया गया बीकानेर के उपनिवेशन विभाग का आयुक्त

IAS Officer Tina Dabi Husband: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने फेमस आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) के पति आईएएएस प्रदीप गावंडे (Pradeep Gawande) समेत 30 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का शुक्रवार को ट्रांसफर कर दिया। इसके साथ ही चार जिला कलेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया है। राज्य कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर को लेकर आधिकारिक आदेश जारी किए हैं। अंतर सिंह नेहरा को राजस्थान की राजधानी जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर

आईएएस नवीन महाजन को लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह वैभव गलारिया को लाया गया है, जो पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव थे। वहीं संदीप वर्मा को प्रमुख सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है। इसके अलावा आनंद कुमार को गृह एवं रक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक गंगानगर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ व डूंगरपुर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं।

बीकानेर के उपनिवेशन विभाग के आयुक्त बने प्रदीप गावंडे

वहीं आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति आईएएएस प्रदीप गावंडे को बीकानेर के उपनिवेशन विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। बता दें कि देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक टीना डाबी इस समय राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दिवाली पर पटाखों से बचती नजर आ रही थीं।

टीना डाबी और डॉ. गावंडे की शादी इसी साल की शुरुआत में जयपुर में हुई थी। टीना डाबी 2015 में यूपीएससी में फर्स्ट रैंक हासिल करने के बाद से सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने अतहर आमिर खान से शादी की, जिन्होंने सेकेंड रैंक हासिल की। कुछ साल पहले उनका तलाक हो गया। अतहर आमिर खान ने भी इसी साल डॉ. महरीन काज़ी से शादी की है। भारतीय प्रशासनिक परीक्षा में शामिल होने से पहले डॉ प्रदीप ने एक मेडिकल डॉक्टर के रूप में काम किया था उन्होंने 2012 में ऑल इंडिया रैंक 478 हासिल करते हुए आईएएस क्लियर किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited