आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति IAS प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर, मिली अब ये जिम्मेदारी

IAS Officer Tina Dabi Husband: आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति आईएएएस प्रदीप गावंडे को बीकानेर के औपनिवेशीकरण विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक टीना डाबी इस समय राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दिवाली पर पटाखों से बचती नजर आ रही थीं।

टीना डाबी के पति IAS प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर।

मुख्य बातें
  1. राजस्थान में 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले
  2. आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर
  3. प्रदीप गावंडे को बनाया गया बीकानेर के उपनिवेशन विभाग का आयुक्त

IAS Officer Tina Dabi Husband: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने फेमस आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) के पति आईएएएस प्रदीप गावंडे (Pradeep Gawande) समेत 30 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का शुक्रवार को ट्रांसफर कर दिया। इसके साथ ही चार जिला कलेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया है। राज्य कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर को लेकर आधिकारिक आदेश जारी किए हैं। अंतर सिंह नेहरा को राजस्थान की राजधानी जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

संबंधित खबरें

आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर

संबंधित खबरें

आईएएस नवीन महाजन को लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह वैभव गलारिया को लाया गया है, जो पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव थे। वहीं संदीप वर्मा को प्रमुख सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है। इसके अलावा आनंद कुमार को गृह एवं रक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक गंगानगर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ व डूंगरपुर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed