टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की गुपचुप शादी, इस IPS को चुना हमसफर

IAS Riya Dabi Marriage: आईएएस अधिकारी रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार की शादी की पुष्टि गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन से हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने बीते महीने अप्रैल में कोर्ट मैरिज की थी। यह शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की गई थी।

आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने की शादी (तस्वीर- https://www.instagram.com/ria.dabi/)

IAS Riya Dabi Marriage: IAS अधिकारी और राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने शादी कर ली है। यह शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की गई है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार से बीते अप्रैल में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस शादी के बाद मनीष कुमार को महराष्ट्र से राजस्थान कैडर भेजा गया है।

दोनों की शादी की पुष्टि गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन से हुई। मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए मनीष कुमार का ट्रांसफर राजस्थान कैडर में किया है। इसकी वजह राजस्थान में पदस्थ आईएएस अधिकारी रिया डाबी से उनकी शादी को बताया गया है।

बड़ी बहन टीना डाबी ने पिछले साल की थी शादी

बता दें, आईएएस अधिकारी रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी ने भी पिछले साल अप्रैल में शादी रचाई थी। उन्होंने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर बनाया था। यह टीना डाबी की दूसरी शादी थी, जबकि प्रदीप गवांडे की पहली शादी थी। बता दें, टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमित उल शफी खान से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला ओर अगस्त, 2021 में दोनों के बीच तलाक हो गया था।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed