Times Now Summit 2024: मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-अहंकार और घमंड से भरा 'इंडी एलायंस', 'ऑपरेशन शीशमहल' का किया जिक्र
Times Now Summit 2024 Unstoppable India: 'टाइम्स नाउ समिट 2024' कार्यक्रम में सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल, इलेक्टोरल बॉन्ड, केजरीवाल, भ्रष्टाचार आदि पर अपनी बात रखी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM Modi जो कहा वो किया, देश को आगे बढ़ाने का काम किया
Times Now Summit 2024 Unstoppable India: सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'टाइम्स नाउ समिट 2024' कार्यक्रम में शिरकत करते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड, दिल्ली सीएम केजरीवाल, केंद्र सरकार की योजनाएं और भ्रष्टाचार आदि विषयों पर अपनी बेबाक राय रखी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कोई शक ही नहीं अबकी बार 400 पार हो जाएगा।
'टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ' नाविका कुमार के साथ बातचीत में केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा वो किया उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।
नाविका कुमार ने कहा कि अनुराग ठाकुर आप चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं?
सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं 4 बार सांसद रहा हूं, पीएम मोदी और पार्टी ने पांचवीं बार मौका दिया है,जरूर सफलता मिलेगी वहीं उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से कहा कि अबकी बार 400 के पार...
आप इतने ही आत्मविश्वास में हैं तो हिमाचल की सरकार को तोड़ क्यों रहे हैं?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब हम आए थे तो लड़खड़ाती-चरमराती अर्थव्यवस्था थी पर आज ये दुनिया की पांचवी बड़ी इकॉनामी है, केवल यही नहीं देश में 2014 में 74 एयरपोर्ट थे आज 150 हैं, 5 शहरों में मेट्रो थी आज 20 शहरों में हैं, उस समय 300 मेडिकल कॉलेज थे आज 700 मेडिकल कॉलेज हैं, 50 हजार MBBS की सीटें थीं आज 1 लाख हैं, उस समय कोई चंद्रयान मिशन नहीं था आज चंद्रमा पर भी भारतीय झंडा है, उस समय अवाज दबाने का काम होता था आज स्वतंत्रता है अभिव्यक्ति की भी और अपनी क्रिएटिविटी की भी...
उस समय एक अपोजिशन पार्टी कांग्रेस थी आज इंडिया एलायंस है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह इंडिया एलायंस नहीं इंडी एलायंस है जो अहंकार और घमंड से भरा है, अगर वो इतने पाक साफ होते तो नाम क्यों बदलते काम तो वही है केवल नाम बदला है उस वक्त घोटाले में घोटाले था ना जाने कितने घोटाले थे इसलिए यूपीए नाम बदलकर इंडी एलायंस रख लिया है इसमें जोड़ा कौन चारा घोटाले वाले लालू, जमीन के बदले नौकरी घोटाले वाले तेजस्वी और लालू जिनके आज मंत्री से लेकर डिप्टी सीएम और खुद कट्टर बेईमान केजरीवाल जो आज खुद जेल में हैं उन्हें जोड़ा है।
'ऑपरेशन शीशमहल तो टाइम्स नाउ ने किया था'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'ऑपरेशन शीशमहल' तो 'टाइम्स नाउ' ने किया था जिसमें केजरीवाल का भ्रष्टाचार सबके सामने लाया गया आपके चैनल के एक नहीं तीन रिपोर्टर्स को AAP ने अपने ऑफिस से धक्के मारकर निकाला था वहीं आपके चैनल की महिला रिपोर्टर भावना किशोर को जिस तरह अपमानित किया उन्हें शौचालय तक इस्तेमाल नही करने दिया गया..ये लोग आयेंगे एक साथ?
'विपक्ष के पास कोई उपलब्धि नहीं है बस सुबह मोदी को गाली शाम को रात को गाली'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई उपलब्धि नहीं है बस सुबह मोदी को गाली शाम को रात को गाली बस यही काम रह गया है, अब तक 120 गालियां निकालने का रिकॉर्ड बनाया है अपशब्द कहे हैं पर जितनी गालियां निकालीं जनता ने बीजेपी को उतनी ही बड़ी जीत दी है।
आप चुनाव से पहले झारखंड सीएम सोरेन को और दिल्ली सीएम को जेल में डाल देते हैं, टाइमिंग को लेकर उठ रहे हैं सवाल?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर रही है, उन्होंने दर्शकों से पूछा क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? अगर कार्रवाई होनी चाहिए तो टाइमिंग क्या है, मनीष सिसोदिया जब जेल गए तो क्या चुनाव था? सत्येंद्र जैन जब जेल गए तो क्या चुनाव था? इनका पार्षद जेल में है विधायक जेल में तब भी क्या कोई चुनाव था? चुनाव से इसका कोई लेना-देना ही नहीं है।
ये मोदी की गारंटी है जानिए कैसे
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है जानिए कैसे- 4 करोड़ पक्के मकान बनाए जिसमें से 3 करोड़ की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर हैं, 12 करोड़ शौचालय बनवाए, 13 करोड़ घरों को नल से जल दिया, 51 करोड़ बैंक खाते खुलवाए, 10 करोड़ रसोई गैस के सिलेंडर दिए, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया।
केजरीवाल के आरोप कि शरद शेट्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को दिया पैसा इसपर क्या कहेंगे आप?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनी ट्रेल की बात ईडी बताएगी ये वहीं ये वोही केजरीवाल हैं जो मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट देते थे, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन क्लीन चिट देते थे और कहते थे कि मेरे यार होली के समय जेल में है आज ईश्वर ने उनकी सुन ली और वो भी जेल में साथ हैं, आज खुद क्लीन नहीं हैं और नैतिकता की बात कर रहे हैं अरे ये फेविकोल का जोड़ है कि केजरीवाल कुर्सी नहीं छोड़ पा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited