India vs Australia: क्रिकेट विश्वकप फाइनल पर Google ने बनाया खास डूडल, मजेदार 'मिनी कप' खेलने का भी दिया मौका

ICC Cricket World Cup 2023 Google Doodle: दरअसल, गूगल दुनिया भर के खास, बड़े और अहम इवेंट्स पर अपने होम पेज पर उनसे जुड़ी चीजों को रोचक अंदाज में परोसता आया है। वह यह काम क्रिएटिव डिजाइन के जरिए करता है, जिसे डूडल के नाम से भी जाना जाता है। इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्वकप पर गूगल ने यह डूडल तैयार किया है।

अमेरिकी सर्च इंजन गूगल के होम पेज पर रविवार (19 नवंबर, 2023) को कुछ ऐसा डूडल शो हुआ।

ICC Cricket World Cup 2023 Google Doodle: अमेरिकी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल से जुड़ा खास डूडल बनाया है। स्पेशल "एनिमेटेड" डूडल कुछ-कुछ ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट (जिफ) में था, जिसमें लेटर और सबजेक्ट मूव होते नजर आए। चूंकि, डूडल क्रिकेट मैच से जुड़ा था, लिहाजा उसे थीम भी बिल्कुल गेम के इर्द-गिर्द की ही दी गई।

रविवार (19 नवंबर, 2023) को बनाए अपने इस डूडल में गूगल ने क्रिकेट मैदान का सीन दिखाया, जिसमें पिच, स्टंप्स, बाउंड्री, दर्शक, आसमान और आतिशबाजी आदि को दिखाया। जिस जगह पर नीले रंग का बैकग्राउंड (आकाश को दिखाने के लिए) था, वहां पर बड़े अक्षरों में अंग्रेजी में गूगल लिखा था। ओ (O) की जगह पर विश्व कप 2023 की गोल-गोल घूमती हुई ट्रॉफी दिखी, जबकि एल (L) की जगह बल्ला दर्शाया गया था।

गूगल के होम पेज पर डूडल पर क्लिक करने के बाद सर्च पेज कुछ ऐसा शो हुआ।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

डूडल पर यूजर्स ने जैसे किया तो उन्हें नए सर्च वाले पेज पर रीडायरेक्ट किया गया, जहां पर क्रिकेट विश्व कप और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले उसके फाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी नजर आ रही थी। नीचे इस आईसीसी टूर्नामेंट से जुडे़ मैचों का ब्यौरा, न्यूज, टेबल, प्लेयर और स्टैट्स के साथ वीडियो-इमेज और अन्य जानकारी व स्टफ उपलब्ध नजर आया।

End Of Feed