IEC 2023: हम हर खतरे से निपटने में सक्षम-इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, मणिपुर हिंसा पर भी कह दी बड़ी बात

IEC 2023: टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर से बात करते हुए आर्मी प्रमुख ने कहा कि सेना भविष्य की लड़ाई के लिए लगातार तैयारी कर रही है। वह अपने आप को समय के हिसाब से बदल रही है। सेना आधुनिकता से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है।

IEC 2023: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में जनरल मनोज पांडेय

IEC 2023: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव (India Economic Conclave) में पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने चीन के साथ सीमा विवाद, सेना की तैयारी, सीमा के नजदीक इंफ्रास्ट्रक्चर, कश्मीर में टारगेट किलिंग और मणिपुर हिंसा पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि सेना हर खतरे से निपटने में सक्षम है। हमारे पास प्लान से लेकर हथियार तक सभी तैयार हैं।

भविष्य की लड़ाई के लिए सेना कितनी तैयार

टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ और BCCL - BTDT के एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल शिवशंकर से बात करते हुए आर्मी प्रमुख ने कहा कि सेना भविष्य की लड़ाई के लिए लगातार तैयारी कर रही है। और अपने आप को समय के हिसाब से बदल रही है। सेना आधुनिकता से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है। टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है। सेना एक रोडमैप तैयार कर चुकी है।2023 को ईयर ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन घोषित किया गया है। यह एक साल के अंदर नहीं हो सकता है, थोड़ा समय लगेगा।
End Of Feed