Chhattisgarh Blast: कांकेर में वोटिंग से एक दिन पहले IED ब्लास्ट, जवानों को निशाना बनाने की कोशिश

Chhattisgarh Kanker Naxal Attack: बस्तर में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले दो जगहों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सर्चिग से लौट रहे जवानों को निशाना बनाने की कोशिश।

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से सीमा सुरक्षा बल का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के जवान चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर जा रहा था।उन्होंने बताया कि जब दल रेंगागोंदी गांव के करीब पहुंचा तब प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक सेवल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए।

घायलों का इलाज किया जा रहा है स्थिति सामान्य है

End Of Feed