Jharkhand Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में हुआ नक्सली हमला, पश्चिमी सिंहभूम में हुए IED विस्फोट में CRPF जवान शहीद

Jharkhand Naxalite Attack: झारखंड पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

झारखंड में नक्सली हमला

Jharkhand Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में आईडी ब्लास्ट होने की खबर है। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में हुए इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

कहां हुआ नक्सली हमला

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

माओवादी विरोधी अभियान के दौरान हमला

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पीटीआई को बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम गोइलकेरा इलाके में माओवादी विरोधी अभियान चला रही थी। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को हवाई मार्ग से रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेखर ने कहा, उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
End Of Feed