जम्मू को थी दहलाने की कोशिश, व्यस्त हाईवे पर मिला 2KG आईईडी

IED found in Jammu: आईईडी का पता चलने के तुरंत बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को हटा दिया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की सतर्कता के चलते जम्मू में विस्फोट का प्रयास विफल कर दिया गया।

IED found in Jammu

जम्मू में हाईवे पर मिला आईईडी

तस्वीर साभार : भाषा

IED found in Jammu: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार शाम को जम्मू में एक व्यस्त सड़क के किनारे लगाए गए दो किलोग्राम के आईईडी का पता लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि टिफिन बॉक्स में रखा गया आईईडी सिधरा-नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस जांच चौकी के निकट मिला।

उन्होंने कहा कि आईईडी का पता चलने के तुरंत बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को हटा दिया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की सतर्कता के चलते जम्मू में विस्फोट का प्रयास विफल कर दिया गया।

शाम 5 बजे मिली थी IED की सूचना

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे नरवाल के पास राजमार्ग पर संदिग्ध वस्तु पड़ी होने के बारे में सूचना मिली और उन्होंने खोजी कुत्तों के साथ टीम वहां भेजीं। प्रवक्ता ने कहा, संदिग्ध सामग्री को तलाशने पर पता चला कि यह एक टिफिन में फिट किया गया आईईडी है जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम है। आईईडी को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited