'अमरमणि मेरी हत्या कर देगा तो कौन पैरवी करेगा...' मधुमिता की बहन ने जताई आशंका

Madhumita Shukla Murder Case: मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपना डर जाहिर किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से ये निवेदन किया है कि अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगा दी जाए। उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई है।

मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने जताई खुद की हत्या की आशंका।

Madhumita Shukla Murder Case: 'अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगा दी जाए। वरना मेरी हत्या हो गई तो कौन पैरवी करेगा?' दिवंगत कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से ये अपील की है। उन्होंने ये आशंका जाहिर की है कि अगर अमरमणि जेल से बाहर आता है तो उनकी जान को खतरा है, वो बहुत बड़ा मास्टरमाइंड है और कुछ भी कर सकता है।

क्या बोलीं मधुमिता शुक्ला की बहन?

यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई पर दिवंगत कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला का कहना है, "मैं यूपी के राज्यपाल और यूपी के सीएम से उनकी रिहाई रोकने का अनुरोध करती हूं। आरटीआई आवेदनों में कहा गया है कि अमरमणि वास्तव में कभी जेल नहीं गए थे। वह कुछ भी कर सकता है। क्या होगा अगर उसने मेरी हत्या कर दी, तो इस मामले की पैरवी करने वाला कोई नहीं बचेगा? यूपी में किस तरह की कानून व्यवस्था है?"

अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। उनकी रिहाई पर रोक लगाने से अदालत ने इंकार कर दिया है। दिवंगत कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि अदालत ने समय पूर्व रिहाई पर प्रशासन को नोटिस जारी किया है।

End Of Feed