अगर BJP नीतीश पर सवाल उठाती है तो उन्हें अपने लोगों पर भी बात करनी चाहिए, बिहार CM के बचाव में आया NCP शरद पवार गुट

जनसंख्या नियंत्रण संबंधी टिप्पणी के दौरान नीतीश कुमार के महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी हमलावर है तो इंडिया गठबंधन के नेता बिहार सीएम के बचाव में लगे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुंबई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसंख्या नियंत्रण संबंधी टिप्पणी पर चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि अगर वे इस मुद्दे को उछाल रहे हैं और नीतीश कुमार के बारे में सवाल हैं तो उन्हें अपने लोगों के बारे में भी बात करनी चाहिए। एनसीपी नेता ने कहा कि किसी को भी किसी भी महिला के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है लेकिन यह दो अलग-अलग लोगों के लिए दो अलग-अलग मापने के तरीके नहीं होने चाहिए।

एनसीपी नेता ने कहा कि किसी को भी किसी भी महिला के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। नीतीश कुमार ने माफी भी मांगी है। बीजेपी को किसी भी विषय को उठाने और उसे मुद्दा बनाने की आदत है। उनके लोगों ने भी महिलाओं का अपमान किया है और उनके खिलाफ बहुत बार अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल किया है। यह अच्छी बात है कि वे आवाज उठा रहे हैं क्योंकि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है लेकिन यह दो अलग-अलग लोगों के लिए दो अलग-अलग माप की छड़ें नहीं होनी चाहिए। अगर बीजेपी नीतीश कुमार के बारे में सवाल उठा रही है तो उन्हें इस बारे में अपने लोगों पर भी बात करनी चाहिए। बीजेपी को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनके अपने नेता हमेशा महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बातें करते हैं और उनके मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।

बिहार विधानसभा में बुधवार को चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान तब हंगामा देखने को मिला जब विपक्षी सदस्यों ने जनसंख्या नियंत्रण पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। बीजेपी के तीखे हमलों के बीच कुमार ने बुधवार को विधानसभा में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। बीजेपी विधायकों द्वारा उन्हें विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।

End Of Feed