तो टीएस सिंहदेव ने मान ली हार? किया स्वीकार- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती तो भूपेश बघेल ही CM पद की रेस में रहेंगे आगे
Chhattisgarh Assembly election: टीएस सिंहदेव ने यह भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में एक और शानदार जनादेश मिलने की संभावना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ लोग उनकी पार्टी के लिए 75 से अधिक सीट का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन उनका अनुमान 60 से लेकर 75 सीट से अधिक का है।
एक कार्यक्रम को दौरान भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव (फोटो- T. S. BABA)
Chhattisgarh Assembly election: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी के समय में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राज्य के सीएम है। अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में आंतरिक कलह है, जिसमें एक साइड सीएम बघेल हैं तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo)। सिंहदेव पिछली बार सीएम पद की रेस में आगे थे, लेकिन बाजी बघेल ने मार ली थी, जिसके बाद हाल ही में दोनों के बीच जारी तनातनी को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया था। अब ऐसा लगता है कि टीएस सिंहदेव ने भी बघेल के सामने हार मान ली है। एक इंटरव्यू के दौरान सिंहदेव ने खुद माना कि अगले चुनाव में कांग्रेस के जीत के बाद बघेल ही सीएम पद की रेस में आगे होंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के क्षत्रप खुद ही पार्टी के लिए बन जाते हैं चुनौती, ये राज्य रहे हैं उदाहरण
सीएम पद पर क्या बोले सिंहदेव
पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव "सामूहिक नेतृत्व" के तहत लड़ा जाएगा, सिंहदेव ने कहा कि 28 जून को जब राज्य के नेताओं ने यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी, तब लिया गया निर्णय यह था कि चुनाव "सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा जाएगा, जिसका नेतृत्व भूपेश बघेल जी करेंगे"।सिंहदेव ने कहा- "यह स्थिति है और जाहिर तौर पर अगर हम इस स्थिति में जीतते हैं, तो वह (बघेल) मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किए जाने वाले पहले व्यक्ति होंगे।"
सिंहदेव की भविष्यवाणी
टीएस सिंहदेव ने यह भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में एक और शानदार जनादेश मिलने की संभावना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ लोग उनकी पार्टी के लिए 75 से अधिक सीट का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन उनका अनुमान 60 से लेकर 75 सीट से अधिक का है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीट पर जीत दर्ज की थी।
बघेल के साथ तनाव पर क्या बोले
यह पूछे जाने पर कि क्या उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बघेल और उनके बीच तनाव अतीत की बात है, सिंहदेव ने कहा- "कोई वास्तविक कड़वाहट या दुश्मनी नहीं थी, हम (बघेल और वह) साथ मिलकर काम कर रहे थे। ढाई साल का समय साझा करने का मुद्दा था, मुझे लगता है कि यह हमारे दिमाग के साथ-साथ हम दोनों से जुड़े हर किसी के दिमाग पर असर कर रहा था। वह समय बीत चुका है। यहां तक कि जब उन मामलों पर चर्चा हो रही थी, तब भी हम अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, वाशिंगटन में अपराधियों ने ले ली जान
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
महाकुंभ में आग की घटना के बाद यूपी सरकार का दिशानिर्देश, लोगों से सजग रहने की अपील, नंबर भी जारी किए
बिहार में कथित जहरीली शराब से 5 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited