तो टीएस सिंहदेव ने मान ली हार? किया स्वीकार- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती तो भूपेश बघेल ही CM पद की रेस में रहेंगे आगे

Chhattisgarh Assembly election: टीएस सिंहदेव ने यह भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में एक और शानदार जनादेश मिलने की संभावना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ लोग उनकी पार्टी के लिए 75 से अधिक सीट का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन उनका अनुमान 60 से लेकर 75 सीट से अधिक का है।

एक कार्यक्रम को दौरान भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव (फोटो- T. S. BABA)

Chhattisgarh Assembly election: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी के समय में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राज्य के सीएम है। अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में आंतरिक कलह है, जिसमें एक साइड सीएम बघेल हैं तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo)। सिंहदेव पिछली बार सीएम पद की रेस में आगे थे, लेकिन बाजी बघेल ने मार ली थी, जिसके बाद हाल ही में दोनों के बीच जारी तनातनी को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया था। अब ऐसा लगता है कि टीएस सिंहदेव ने भी बघेल के सामने हार मान ली है। एक इंटरव्यू के दौरान सिंहदेव ने खुद माना कि अगले चुनाव में कांग्रेस के जीत के बाद बघेल ही सीएम पद की रेस में आगे होंगे।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के क्षत्रप खुद ही पार्टी के लिए बन जाते हैं चुनौती, ये राज्य रहे हैं उदाहरण

संबंधित खबरें

सीएम पद पर क्या बोले सिंहदेव

संबंधित खबरें
End Of Feed