नई सरकार में एकनाथ शिंदे को लेकर बढ़ा सस्पेंस, डिप्टी-सीएम पद को लेकर शिवसेना नेता ने कर दिया बड़ा दावा
देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन को शानदार जीत मिलने के बाद दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहा गतिरोध समाप्त हो जाएगा।
एकनाथ शिंदे
Suspense Over Eknath Shinde: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस आज सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसे लेकर आजाद मैदान में जोऱ-शोर से तैयारियां हो रही हैं। लेकिन पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे डिप्टी-सीएम बनेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच शिवसेना नेता उदय सामंत ने नया बयान देकर संकेत दे दिया कि नई सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। सामंत ने आज कहा कि अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं करते हैं तो कोई भी शिवसेना विधायक नई सरकार में कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा।
देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन को शानदार जीत मिलने के बाद दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहा गतिरोध समाप्त हो जाएगा। शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता शामिल होंगे। 54 वर्षीय फडणवीस का मुख्यमंत्री के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा। उन्होंने पहली बार अक्टूबर 2014 से नवंबर 2019 तक शीर्ष पद पर कार्य किया और 44 वर्ष की उम्र में राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने थे।
बुधवार को मुंबई में भाजपा विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुना गया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जबकि सुधीर मुनगंटीवार और पंकजा मुंडे जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
बैठक के बाद फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई कि शिवसेना प्रमुख हमारे साथ रहेंगे। जब फडणवीस और पवार के बीच बैठे शिंदे से पूछा गया कि क्या वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तो वह टालमटोल करते दिखे और उन्होंने केवल इतना कहा, शाम तक प्रतीक्षा करें। पवार ने तुरंत बीच में टोकते हुए कहा, उनके बारे में नहीं पता, लेकिन मैं कल शपथ ले रहा हूं। इस पर शिंदे ने तंज कसा था कि अजित दादा पवार को तो सुबह-शाम शपथ लेने की आदत है। शिंदे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए ठाणे में रह रहे थे, जिससे महायुति गठबंधन में संभावित दरार की अटकलों को बल मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
इसरो ने रचा एक और इतिहास, SpaDex मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग को सफलतापूर्वक दिया अंजाम
गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में क्या-क्या, जानिए एक-एक डिटेल, कौन-कौन से हथियार को प्रदर्शित करेगा सेना
संसद के बजट सत्र की आ गई तारीखें, 31 जनवरी से होगा शुरू, इस दिन पेश होगा बजट
स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं...ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की आंखों देखी, नहीं लिया किराया
MUDA घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, धनशोधन मामले में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited