Jan Gan Ka Mann:'जाति सर्वे' से INDIA को फायदा या बीजेपी को ? NDA Vs INDIA में कितनी सीट किसके खाते में ?

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियां अपने कील-कांटे दुरूस्त करने में जुटी हैं, वहीं सवाल ये है कि अभी चुनाव हुए तो 2024 का रिजल्ट क्या होगा ?

जैसे जैसे Lok Sabha Election चुनाव नजदीक आ रहे हैं । सभी राजनीतिक दल अपने कद्दावर नेताओं को जमीन में उतार दिया है। BJP विपक्षी पार्टी (Congress, INDIA Alliance Party) पर करारा हमला कर रहे हैं। वहीं Congress भी कई मुद्दों पर केंद्रीय सरकार को घेर रही है।

लेकिन इन आरोपों के बीच देश की जनता किसे अपने देश का मुखिया मान रहे हैं। यही जानने के लिए Times Now Navbhartat की Team फील्ड सर्वे ट्रैकर में जाना कि..2024 में किसकी सरकार आ रही है। बता दें कि PM Modi ने चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उठ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है, पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में बड़ा सियासी संकेत देते कहा, 'इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है, और वो है 'कमल'

2024 को लेकर..तरकश से तीर पर तीर निकल रहे हैं, सामने नरेन्द्र मोदी हैं..और अभी तक INDIA गठबंधन का एकमात्र विजन जो पब्लिक डोमेन में आया है वो ये है कि कैसे भी करके मोदी को हराना है आगे विकास के रोड मैप को लेकर कॉमन विजन डॉक्यूमेंट आना बाकी है लेकिन इस बीच एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ है बिहार में जहां जाति सर्वे जारी किया गया है।

End Of Feed