अगर मैंने अपराध किया है तो आओ मुझे गिरफ्तार करो, ED समन पर बोले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन

अवैध खनन मामले (Illegal mining case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को तलब किया है। इस पर सीएम ने कहा कि अगर मैंने अपराध किया है तो आओ मुझे गिरफ्तार कर लो, पूछताछ क्यों कर रहे हो। समन भेजकर डराओ नहीं। उन्होंने कहा कि ईडी कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आप झारखंडियों से क्यों डरते हैं?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को तलब कर अवैध खनन मामले (Illegal mining case) में पूछताछ के लिए आज रांची स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है। इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे ईडी ने आज तलब किया है जबकि आज छत्तीसगढ़ में मेरा पहले से ही एक कार्यक्रम है। अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो। क्यों हो रही है पूछताछ... ईडी कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का कहा कि आप झारखंडियों से क्यों डरते हैं?

संबंधित खबरें

हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने अभी तक कुछ नहीं किया है। जब झारखंडी अपनी चीजो पर उतरेगा, तो वो दिन दूर नहीं जहां आप लोगों को यहां छिपने का मौका भी नहीं मिलेगा। इससे पहले उन्होंने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गिरोहों की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। इस राज्य में बाहरी ताकतों का नहीं बल्कि झारखंडियों का राज होगा। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया हो जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed