'इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए', उमर अब्दुल्ला बोले- कोई समय सीमा तय नहीं
INDI Bloc: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडी गठबंधन को समाप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर यह गठबंधन महज संसदीय चुनावों के लिए हैं तो उसे समाप्त कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फोटो साभार: @OmarAbdullah)
INDI Bloc: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडी गठबंधन को समाप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं है। अगर यह गठबंधन महज संसदीय चुनावों के लिए है तो इसे समाप्त कर देना चाहिए।
उमर अब्दुल्ला ने क्या कुछ कहा?
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल तय करेंगे कि भाजपा के साथ प्रभावी ढंग से कैसे मुकाबला किया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बाद उन्हें गठबंधन के सभी सदस्यों को बैठक के लिए बुलाना चाहिए। अगर यह गठबंधन महज संसदीय चुनावों के लिए हैं तो उसे समाप्त कर देना चाहिए और हम अलग-अलग काम करेंगे, लेकिन अगर यह विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: 13 जनवरी को दिल्ली में रैली करेंगे राहुल गांधी, निशाने पर होंगे केजरीवाल, 'शीशमहल'?
क्या जारी रहेगा गठबंधन?
उमर अब्दुल्ला ने राजद नेता के बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे याद है। इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी। मुद्दा यह है कि इंडी गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्य नेतृत्व पार्टी या भविष्य की रणनीति के एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि, यह गठबंधन जारी रहेगा या नहीं? इसके बारे में कोई स्पष्टता नहीं है।
यह भी पढ़ें: 'वोटर लिस्ट में 13,000 नए वोटर्स...', केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप; EC से की शिकायत
दिल्ली चुनाव पर भी बोले अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शायद दिल्ली चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ते समर्थन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना देना नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल तय करेंगे कि भाजपा का मजबूती से कैसे मुकाबला किया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
शरद पवार ने RSS की कर दी सराहना, आखिर क्या है माजरा? जानिए सबकुछ
क्या सचमुच यूपी में हुई चीनी वायरस HMPV की एंट्री? लखनऊ के CMO ने दिया जवाब
CM धामी ने दिए मदरसों के सत्यापन के आदेश; अवैध संस्थानों के खिलाफ प्रदेश में होगी सख्त कार्रवाई
क्या शरद पवार गुट के सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं अजित पवार? दलबदल को लेकर खुद किया ये खुलासा
आज की ताजा खबर Live 10 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited