TNN-ETG Survey: आज हुए लोकसभा चुनाव तो 'मोहन-विष्णु और भजन की त्रिमूर्ति' शासित MP,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्या होगी तस्वीर?
Times Now Navbharat ETG Opinion Poll News: राज्यों के चुनाव में हिंदी बेल्ट में BJP की जीत और दक्षिण में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे देश का सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2024 में किसकी सरकार बन रही है ?
पूरे देश का सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2024 में किसकी सरकार बन रही है ?
Times Now Navbharat ETG Opinion Poll: देश का विश्वास फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही है। ऐसा हम नहीं बल्कि "टाइम्स नाऊ नवभारत" और "ईटीजी" का ताजा ओपीनियन पोल (ETG Opinion Poll) कह रहा है। बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को हिंदी टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत पर ऑन एयर किए गए इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए (NDA) नतीजों में सबसे आगे रहेगा।
पोल की मानें तो लोकसभा की कुल 543 सीटों में 323 पर एनडीए, 163 पर इंडिया गठबंधन और 57 सीटों पर अन्य कैंडिडेट्स जीत हासिल कर सकते हैं। टाइम्स नाऊ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के डिबेट शो 'सवाल पब्लिक का' के स्पेशल एडिशन शो में सर्वे के हवाले से यह भी बताया गया कि किस सूबे में सीटों के मामले में कौन कितना दमदार है।
क्या नरेंद्र मोदी की BJP ने राज्यों के CM चेहरों को तय करने में जो सरप्राइज दिया है, क्या उसी तरह 2024 के चुनाव के नतीजे भी विपक्ष को चौंकाने वाले हैं?
क्या नरेंद्र मोदी फैक्टर 10 साल बाद भी इतना पावरफुल है कि विपक्ष का कोई दांव उनके सामने नहीं काम आएगा ?
इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत ETG रिसर्च का सर्वे-
अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीटें ?
कुल सीट - 29
NDA 27-29
INDIA 0-1
अन्य 0
...............................................
अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में किसे कितना वोट प्रतिशत ?
कुल सीट - 29
NDA 58%
INDIA 37%
अन्य 5%
अगर आज चुनाव हुए तो राजस्थान में किसे कितनी सीटें ?
कुल सीट - 25
NDA 24-25
INDIA 0-1
अन्य 0
......................................................
अगर आज चुनाव हुए तो राजस्थान में किसे कितना वोट प्रतिशत ?
कुल सीट - 25
NDA 55%
INDIA 36%
अन्य 9%
अगर आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें ?
कुल सीट - 11
NDA 10-11
INDIA 0-1
अन्य 0
....................................................
अगर आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में किसे कितना वोट प्रतिशत ?
कुल सीट - 11
NDA 51%
INDIA 44%
अन्य 5%
वहीं दक्षिण भारतीय सूबे तेलंगाना को लेकर संभावना जताई गई कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तीन से पांच, एनडीए तीन से पांच, इंडिया आठ से 10 और अन्य शून्य से एक सीट हासिल हो सकती है। बीआरएस का वोट शेयर 32 प्रतिशत, 24 फीसदी एनडीए का और 37 फीसदी इंडिया गठबंधन का हो सकता है वहीं सर्वे के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25, कर्नाटक में 28, केरल में 20 और तमिलनाडु में 39 सीटें हैं अगर आज वहां चुनाव होते हैं तब इन सीटों में 59 सीटें इंडिया गठजोड़ हासिल कर सकता है, जबकि 30 सीटें अन्य (एआईएडीएमके, वाईएसआर और टीडीपी) के खाते में और 23 सीटें एनडीए के पाले में जा सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited