TNN-ETG Survey: आज हुए लोकसभा चुनाव तो 'मोहन-विष्णु और भजन की त्रिमूर्ति' शासित MP,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्या होगी तस्वीर?

Times Now Navbharat ETG Opinion Poll News: राज्यों के चुनाव में हिंदी बेल्ट में BJP की जीत और दक्षिण में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे देश का सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2024 में किसकी सरकार बन रही है ?

पूरे देश का सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2024 में किसकी सरकार बन रही है ?

Times Now Navbharat ETG Opinion Poll: देश का विश्वास फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही है। ऐसा हम नहीं बल्कि "टाइम्स नाऊ नवभारत" और "ईटीजी" का ताजा ओपीनियन पोल (ETG Opinion Poll) कह रहा है। बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को हिंदी टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत पर ऑन एयर किए गए इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए (NDA) नतीजों में सबसे आगे रहेगा।

पोल की मानें तो लोकसभा की कुल 543 सीटों में 323 पर एनडीए, 163 पर इंडिया गठबंधन और 57 सीटों पर अन्य कैंडिडेट्स जीत हासिल कर सकते हैं। टाइम्स नाऊ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के डिबेट शो 'सवाल पब्लिक का' के स्पेशल एडिशन शो में सर्वे के हवाले से यह भी बताया गया कि किस सूबे में सीटों के मामले में कौन कितना दमदार है।

क्या नरेंद्र मोदी की BJP ने राज्यों के CM चेहरों को तय करने में जो सरप्राइज दिया है, क्या उसी तरह 2024 के चुनाव के नतीजे भी विपक्ष को चौंकाने वाले हैं?

End Of Feed