सही हुए Exit Poll तो कैसा होगा 'मोदी सरकार 3.0' का कार्यकाल? सबसे पहले होंगे ये काम

Modi Government Third Term: प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही अपने तीसरे टर्म को लेकर मंसूबे साफ कर दिए हैं। चुनाव की घोषणा से पहले ही पीएम मोदी यह ऐलान कर चुके हैं कि उनका तीसरा कार्यकाल 'विकसित भारत' को समर्पित होगा और यह कार्यकाल ऐतिहासिक फैसलों को लेकर जाना जाएगा।

Narendra Modi

Modi Government Third Term: लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। वोटरों को अब चुनाव के नतीजों का इंतजार है। चुनाव आयोग 4 जून को मतगणना करेगा, जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि मोदी सरकार सत्ता में बनी रहती है या फिर इंडिया गठबंधन की नई सरकार बनती है। हालांकि, मतगणना से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर Exit Polls जारी हो चुके हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में मोदी सरकार सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है और इंडिया गठबंधन जनता को अपने मुद्दे समझाने में नाकामयाब होता दिख रहा है। अगर मतगणना के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सही होते हैं और मोदी सरकार सत्ता में वापस आती है तो देश के इतिहास में यह दूसरी बाद होगा, जब कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकरा बनाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही अपने तीसरे टर्म को लेकर मंसूबे साफ कर दिए हैं। चुनाव की घोषणा से पहले ही पीएम मोदी यह ऐलान कर चुके हैं कि उनका तीसरा कार्यकाल 'विकसित भारत' को समर्पित होगा और यह कार्यकाल ऐतिहासिक फैसलों को लेकर जाना जाएगा। बता दें, मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। तो कैसा होगा मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल? क्या-क्या बड़े फैसले हो सकते हैं? तीसरे कार्यकाल का मसौदा क्या है? विकसित भारत के स्वप्न के लिए मोदी सरकार क्या-क्या करने वाली है? आइए जानते हैं...

विकसित भारत को समर्पित होगा तीसरा टर्म

End Of Feed