अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या की तो कर्नाटक, हिमाचल चुनाव कैसे जीती कांग्रेस? राजनाथ सिंह ने पूछे सवाल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या (Murder of Democracy) की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह न करें।
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार (25 जून) को आपातकाल (Emergency) को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगरा में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी (Narendra Modi) ने लोकतंत्र की हत्या (Murder of Democracy) की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह करने के लिए यह अनर्गल आरोप विरोधी दल लगा रहे हैं। लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस ने किया है। 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं जो जहां जाते हैं वह कहते हैं 'नफरत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खोल रहा हूं'। मैं आगरा के लोगों से पूछता हूं कि क्या यहां मुहब्बत की दुकान है? अगर यहां नहीं है तो आप राहुल जी को बुला लें, वे खोल देंगे। हमारे देश में कहां से नफरत की बात आ गई?
आपातकाल में मैंने 16 माह जेल में बिताए- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय करार देते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान मेरे जैसे लाखों नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। मुझे ढाई माह तक बैरक में तनहा रखा गया और मैंने 16 माह जेल में बिताए थे। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र का दमन करने का झूठा आरोप लगा रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही थी तो कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में सरकार बनाना कैसे संभव हुआ।
पीएम मोदी ने देश का कद बढ़ाया है
आगरा के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का कद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा है। पहले लोग अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात को गंभीरता से नहीं लेते थे और कहते थे कि भारत एक गरीब देश है। लेकिन आज सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया
उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें चाहती हैं कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि एक शायर ने कहा है कि जुगनू ने शराब पी ली है, अब सूरज को भी गाली दे रहा है। इसी तरह कुछ लोगों पर जल्दी सत्ता पाने का नशा चढ़ गया है और वे मोदी को हराना चाहते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे तो वे लाचारी व्यक्त करते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म कर सुनिश्चित किया कि भेजी गई राशि शत प्रतिशत जनता तक पहुंचे।
देश को नहीं झुकने दूंगा
उन्होंने कहा कि आतंकवाद अब दम तोड़ रहा है। राजनाथ ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री होने के नाते वादा करता हूं कि देश को नहीं झुकने दूंगा,अब सबसे मजबूत युद्धक विमान का इंजन भारत में बनेगा, भारत तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के वर्ष 2014 में सत्ता में आने से पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
पीएम मोदी ने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया तो हर भारतीय को गर्व महसूस हुआ क्योंकि देश के लिए यह एक सम्मान की बात है। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल निकासी और दुनिया के कई देशों को भारत द्वारा कोविड-19 टीका मुहैया कराने का भी जिक्र किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited