अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या की तो कर्नाटक, हिमाचल चुनाव कैसे जीती कांग्रेस? राजनाथ सिंह ने पूछे सवाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या (Murder of Democracy) की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह न करें।

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार (25 जून) को आपातकाल (Emergency) को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगरा में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी (Narendra Modi) ने लोकतंत्र की हत्या (Murder of Democracy) की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह करने के लिए यह अनर्गल आरोप विरोधी दल लगा रहे हैं। लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस ने किया है। 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं जो जहां जाते हैं वह कहते हैं 'नफरत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खोल रहा हूं'। मैं आगरा के लोगों से पूछता हूं कि क्या यहां मुहब्बत की दुकान है? अगर यहां नहीं है तो आप राहुल जी को बुला लें, वे खोल देंगे। हमारे देश में कहां से नफरत की बात आ गई?

आपातकाल में मैंने 16 माह जेल में बिताए- राजनाथ

राजनाथ सिंह ने वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय करार देते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान मेरे जैसे लाखों नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। मुझे ढाई माह तक बैरक में तनहा रखा गया और मैंने 16 माह जेल में बिताए थे। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र का दमन करने का झूठा आरोप लगा रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही थी तो कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में सरकार बनाना कैसे संभव हुआ।

पीएम मोदी ने देश का कद बढ़ाया है

आगरा के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का कद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा है। पहले लोग अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात को गंभीरता से नहीं लेते थे और कहते थे कि भारत एक गरीब देश है। लेकिन आज सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।

End Of Feed