आजादी के समय अगर नेताजी होते तो भारत का बंटवारा नहीं होता- बोले NSA अजीत डोभाल, जिन्ना को लेकर किया ये दावा

Ajit Doval: अजीत डोभाल ने कहा कि अगर सुभाष बोस होते तो भारत का विभाजन नहीं होता। जिन्ना ने कहा कि मैं केवल एक नेता को स्वीकार कर सकता हूं और वह सुभाष बोस हैं। डोभाल ने कहा कि भारत के लिए बोस का योगदान अनुकरणीय है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर एनएसए अजीत डोभाल का बड़ा दावा

Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर बड़ा दावा किया है। अजीत डोभाल ने कहा है कि अगर नेताजी, आजादी के समय होते तो भारत का बंटवारा नहीं होता। वो आजादी के लिए भीख मांगने के पक्षधर नहीं थे।

क्या कहा डोभाल ने

अजीत डोभाल ने शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सुभाष चंद्र बोस जीवित होते तो भारत का विभाजन नहीं होता। डोभाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति व्याख्यान में बोलते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस में महात्मा गांधी को चुनौती देने का साहस था। अजीत डोभाल ने कहा- "मैं अच्छा या बुरा नहीं कह रहा हूं, लेकिन भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास में ऐसे लोगों की समानताएं बहुत कम हैं, जिनमें धारा के खिलाफ चलने का दुस्साहस था।"

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed