PAK वाले जब मदद मांगेंगे तो बिल्कुल करेंगे- बोले केंद्रीय मंत्री, पर जयशंकर की कुछ और रही राय; विवादों से पुराना है टेनी का नाता

दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई लगभग 25 फीसदी की दर से बढ़ी है। रोचक बात यह है कि यह दर एक साल पहले करीब 13 प्रतिशत हुआ करती थी। दूध, अंडा, प्याज और आटा सरीखी खाने-पीने की चीजों के दाम हाल-फिलहाल में तेजी से बढ़े थे।

पाकिस्तान मौजूदा समय में आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां पर खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। (फाइल)

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी मदद मांगेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सहायता मुहैया कराई जाएगी। पत्रकारों की ओर से यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान में आर्थिक संकट है...भारत सरकार क्या करने वाली है, क्या मदद करेगी? टेनी ने इस पर जवाब दिया, "जब पाकिस्तान के लोग मदद मांगेंगे तो निश्चित तौर पर मदद की जाएगी।"

संबंधित खबरें

दरअसल, टेनी इस दौरान बजट को लेकर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने इसके साथ ही यह भी दावा किया कि भारत सरकार के पास 18 हजार करोड़ रुपए का बजट है, जो कि वह अपने पड़ोसी देशों की मदद के लिए रखता है।

संबंधित खबरें

हालांकि, केंद्रीय मंत्री की ओर से यह बयान तब आया है, जब कुछ रोज पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक को लेकर आतंकवाद के संदर्भ में कहा था कि अगर आप 'टेररिज्म इंडस्ट्री' चलाएंगे तब ऐसी बड़ी दिक्कतें आएंगी ही। जहां तक उसको मदद देने का सवाल है तो हम सबसे पहले यह देखेंगे-समझेंगे कि भारतीय इस बारे में क्या सोचते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed