टेक्निक गलत हो तो देश बर्बादी के रास्ते पर, क्या कांग्रेस का तंज कर जाता है बैकफायर

क्या कांग्रेस के नेता खुद ब खुद बीजेपी को हमलावर होने का मौका देते हैं। तेलंगाना में इस समय भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी अपने सफर को तय कर रहे हैं। उन्होंने एक बच्चे को कराटे के गुर सिखाए तो कांग्रेस ने उसे बीजेपी की गलत टेक्निक से जोड़ा।

तेलंगाना में हैं राहुल गांधी(सौजन्य- Congress Twitter Handle)

भारत जोड़ो यात्रा इस समय तेलंगाना में है। कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से इस यात्रा को मिल रहे समर्थन से एक बात तो साफ है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है। कांग्रेस के नेता अलग अलग तरह से बीजेपी सरकारों खासतौर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तेलंगाना में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग अलग क्षेत्रों की शख्सियतें हिस्सा बन रही हैं जिसे लेकर पार्टी उत्साहित है। राहुल गांधी की इस यात्रा में उनके कई रंग भी दिखाई दिए हैं। मसलन समाज के निचले पैदान के लोगों से जमीन पर बैठ कर मुलाकात तो दौड़ लगाना या बच्चों के साथ दौड़ना। इसी कड़ी में एक तस्वीर आई जिसमें वो एक बच्चे को कराटे का दांवपेंच सिखा रहे हैं जिसे कांग्रेस ने कैप्शन दिया है कि अगर टेक्निक गलत हो तो देश तबाही के रास्ते पर चला जाता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या कांग्रेस पार्टी ने खुद बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे दिया है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के बयान

End Of Feed