लोकतंत्र खतरे में: सियासी संग्राम के बीच भारत लौटे राहुल बोले, अगर मुझे संसद में बोलने का मौका दिया गया तो...
लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने लेक्चर को लेकर राहुल गांधी भाजपा और मोदी सरकार के निशाने पर हैं। इसे लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है।
संसद के सेंट्रल हॉल में राहुल गांधी
Rahul Gandhi In Parliament: संसद में मचे घमासान के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार (15 मार्च) को भारत लौट आए। आज वह संसद भी पहुंचे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य सांसदों के साथ सेंट्रल हॉल में नजर आए। संसद से बाहर निकलते हुए राहुल ने ब्रिटेन में अपने बयान को लेकर कहा कि अगर मुझे संसद में बोलने का मौका दिया जाता है तो मैं अपने विचार सामने रखूंगा।
राहुल गांधी भाजपा और सरकार के निशाने पर
बता दें कि लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने लेक्चर को लेकर राहुल गांधी भाजपा और मोदी सरकार के निशाने पर हैं। इसे लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है और भाजपा लगातार उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है। इसी हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही रोजाना बाधित हो रही है।
अधीर रंजन बोले, राहुल के बयान पर हो चर्चा
विपक्षी पार्टियो द्वारा संसद में किए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष संसद नहीं चलने दे रही, अगर राहुल गांधी के बयान का मुद्दा है तो सदन में उसपर भी चर्चा हो सकती है, लेकिन अडानी मुद्दे पर सरकार के पास जवाब नहीं है इसलिए मुद्दे को भटका रही है।
अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने लंदन में एक शब्द ऐसा नहीं कहा जिससे देश की छवि धूमिल हो, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के पुराने बयान की जांच की मांग की। विपक्षी पार्टियों की आज की बैठक में ये भी फैसला लिया गया की अडानी मामले पर जांच की मांग को लेकर सभी विपक्षी पर्टिया राष्ट्रपति से मिलने का समय भी मांगेंगी।
दिग्विजय ने पीएम को निशाने पर लिया
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल जी ने ऐसा क्या कहा कि उन्होंने यहां भारत में नहीं बोला है? पीएम ने खुद पिछली सरकारों को कोसा, उन्होंने 'यहां पैदा होने पर शर्म आ रही है' की बात की, क्या यह भारत का अपमान नहीं था? ये सभी प्रयास अडानी मुद्दे पर जेपीसी पर चर्चा में बाधा डालने के लिए हैं।
राहुल ने कहा था, भारत में लोकतंत्र खतरे में
राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सरकार और एजेंसियों को लेकर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि भारत में सभी स्वतंत्र एजेंसियों पर कब्जा हो गया है और देश में लोकतंत्र खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि भारत में विपक्ष के साथ लोगों की आवाज दबाई जा रही है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि भारत में विभिन्न स्वतंत्र संस्थान भी खतरे में हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि विभिन्न संस्थानों पर कब्जा हो चुका है, जिससे लोकतंत्र प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे संसद, अदालत, प्रेस या चुनाव आयोग हो, सभी पर किसी न किसी तरह से नियंत्रण किया जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए', RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान को नितिन गडकरी ने सही ठहराया
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूरे देश में मनेगा सुशासन दिवस, भाजपा ने की तैयारी
Allu Arjun News: पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया
'एक पार्टी ने की संविधान को 'हाईजैक' करने की कोशिश...' संसद में बोले राजनाथ सिंह
जो करेगा जात की बात उसको ठोकूंगा लात- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited