'विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा, मार देंगे ये लोग...', INDI गठबंधन पर संजय राउत ने कांग्रेस को दिखाया आईना

INDI Alliance: दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच इंडी गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की होनी चाहिए और हमेशा बातचीत होनी चाहिए।

Sanjay Raut Rahul Gandhi

संजय राउत (बाएं) और राहुल गांधी (दाएं)

INDI Alliance: दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई। लोकसभा चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के नेताओं की कोई बैठक नहीं हुई है। ऐसे में बार-बार इसके अस्तित्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को इंडी गठबंधन को लेकर कांग्रेस को आईना दिखाया। उन्होंने नरम लहजे में कहा कि हमें एकजुट रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की होनी चाहिए और हमेशा बातचीत होनी चाहिए। नहीं तो ज्यादा दिन तक गठबंधन नहीं चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन को हम जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा।

संजय राउत ने क्या कुछ कहा?

संजय राउत ने इंडी गठबंधन से जुड़े एक सवाल पर समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि अगर हम इंडी गठबंधन को कायम नहीं रखेंगे तो विपक्ष जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष समाप्त हो जाएगा। वे (भाजपा) विपक्ष को मार देंगे... इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही बना था, लेकिन अब उसे कायम रखना देश और लोकतंत्र की जरूरत है और इसे बरकरार रखना होगा...

यह भी पढ़ें: 'इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए', उमर अब्दुल्ला बोले- कोई समय सीमा तय नहीं

दिल्ली चुनाव पर भी बोले संजय राउत

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों बड़ी ताकत हैं... लोकसभा चुनाव में दोनों साथ में लड़े थे और एक भी सीट नहीं जीत पाए। अगर बैठकर कोई सुलह हो जाती तो हम सब को खुश हो जाते... महाराष्ट्र में भी हमने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं के चुनाव हैं। वहां पर गठबंधन करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा (महाराष्ट्र) में हमारा गठबंधन बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें:'वोटर लिस्ट में 13,000 नए वोटर्स...', केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप; EC से की शिकायत

संजय राउत ने कहा कि जैसी खबरें आती रहती हैं कि इंडी गठबंधन खत्म हो गया, महाविकास अघाड़ी टूट गया, लेकिन ऐसा नहीं है। विभिन्न पार्टियों की अलग-अलग विचारधाराएं हैं और हम सब साथ आते हैं... हमारे गठबंधन में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और हमें एकजुट रखने की जिम्मेदारी भी उसी की होनी चाहिए। बातचीत का दौर चलते रहना चाहिए...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited