अगर आप डर रहे हैं तो CBI को सुरक्षा करने दें, कोलकाता कांड को लेकर ममता सरकार पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

अस्पताल पर हमला और तोड़फोड़ मामले पर कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता सरकार पर सख्त टिप्पणियां की हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता कांड पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Kolkata High Court on RG Kar Hospital Attack Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने के बाद डॉक्टरों और अस्पताल पर घटना को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने इसे प्रशासन की नाकामी करार दिया है। हाई कोर्ट ने पुलिस-प्रशासन को फटकारते हुए कहा कि अगर आप डर रहे हैं तो सीबीआई को सुरक्षा करने दें। हाई कोर्ट ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है और मेडिकल कॉलेज को बंद कर देना चाहिए।

ममता सरकार पर उठाए सवाल

हाई कोर्ट ने डॉक्टरों के लिए काम के लिए सुरक्षित वातावरण देने में बंगाल सरकार की क्षमता पर सवाल उठाया है। हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल पैदा करती हैं। सुनवाई के दौरान राज्य पुलिस के वकील ने कलकत्ता हाई कोर्ट को बताया- 7000 लोग जमा हुए थे और कई पुलिसकर्मी घायल हुए। राज्य ने सक्रिय कदम उठाए लेकिन उस समय अकल्पनीय भीड़ मौजूद थी। चौथी मंजिल पर कोई नहीं पहुंचा।

सरकार की खिंचाई

कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की घटना पश्चिम बंगाल में राज्य मशीनरी की पूर्ण विफलता है। अदालत ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन को इस घटना के संबंध में हलफनामे दायर करने का निर्देश दिया। जब राज्य सरकार के वकील ने अदालत से कहा कि लोगों की भीड़ गुरुवार को तड़के एकत्र हुई थी तो मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि इस बात पर भरोसा कर पाना कठिन है कि पुलिस खुफिया विभाग को अस्पताल में 7,000 लोगों के एकत्र होने की जानकारी नहीं थी।

End Of Feed