'लोकतंत्र की बहाली' वाले राहुल के बयान पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, प्रसाद बोले-अपना रुख स्पष्ट करें सोनिया गांधी

Ravi Shankar Prasad : दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा, 'भाजपा बड़ी जिम्मेदारी एवं पीड़ा के साथ यह कहना चाहती है कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन से भारत के लोकतंत्र, यहां की राजनीतिक व्यवस्था, संसद, न्यायिक व्यवस्था और रणनीतिक सुरक्षा के बारे में बयान देकर देश के लिए शर्मिंदगी पैदा की है।'

राहुल गांधी के बयान रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछे सवाल।

Ravi Shankar Prasad : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'लोकतंत्र खतरे में' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को वायनाड के सांसद पर भारत के लोकतंत्र एवं राजनीतिक व्यवस्था को अपमानित करने का आरोप लगाया। बता दें कि राहुल गांधी लंदन में हैं और वहां सम्मेलनों में भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए उनके बयानों पर विवाद हो गया है। राहुल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक पर भी हमला किया है। राहुल ने कहा है कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा हो गया है।

संबंधित खबरें

'अमेरिका और यूरोप को दखल देने की मांग'प्रसाद ने पूछा कि 'राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप को दखल देने की मांग की है। क्या राहुल गांधी के इस शर्मनाक बयान का कांग्रेस समर्थन करती है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल के इस बयान का यदि समर्थन नहीं करते हैं तो कांग्रेस को उनके इस बयान से दूरी बनानी चाहिए।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed