IIM Student Dies: आईआईएम के छात्र की 29वां जन्मदिन मनाने के बाद हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत
Bengaluru IIM Student death: पुलिस ने सोमवार को बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (IIM-B) के एक छात्र की अपने छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
आईआईएम स्टूडेंट की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
Bengaluru IIM Student death: भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (IIM-B) के एक छात्र की अपने छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा, 'हम मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो संभवतः तीन दिन में आएगी।' सूरत के रहने वाले निलय कैलाशभाई पटेल ने शनिवार को अपने दोस्तों के साथ अपना 29वां जन्मदिन मनाया था।
पुलिस ने बताया कि निलय देर रात अपने दोस्त के कमरे में केक काटने के बाद अपने कमरे में चला गया था और रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे छात्रावास के लॉन में उसे पड़ा देखा।पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस बीच, आईआईएम-बी ने अपने 'एक्स' पेज पर शोक संदेश में लिखा है, 'आईआईएम बैंगलुरु बड़े दुख के साथ अपने पीजीपी 2023-25 के छात्र के असामयिक निधन की खबर साझा कर रहा है।'
ऐसा प्रतीत होता है कि निलय जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने कमरे में वापस जाते समय दुर्घटनावश दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया।
पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited