Snakebite: सांप के जहर से अब नहीं होगी मौत! साइंटिस्टों ने तैयार की 'आर्टिफिशियल मानव एंटीबॉडी'

Death due to Snake Venom:सांप के डसने की वजह से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है, अब इस दिक्कत से निपटने के लिए IISC के साइंटिस्टों को कामयाबी मिली है।

सांप के डसने की वजह से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है

Death due to Snake Venom:भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम मानव एंटीबॉडी (सिंथेटिक ह्यूमन एंटीबॉडी) विकसित की है जो अत्यधिक जहरीले सांपों के जहर को बेअसर कर सकती है।यह कृत्रिम एंटीबॉडी प्राणीविज्ञान के सरीसृप समुदाय की एलैपिड फैमिली में आने वाले कोबरा, किंग कोबरा, करैत जैसे सांपों के जहर 'न्यूरोटॉक्सिन' को बेअसर कर सकती है। न्यूरोटॉक्सिन तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

आईआईएससी के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट और सेंटर फॉर इकोलॉजिकल साइंसेज (CES) के इवोल्यूशनरी वेनोमिक्स लैब (ईवीएल) की टीम ने जहर को बेअसर करने वाले एंटीबॉडी के संश्लेषण के लिए वही पहल अपनाई जिसे पहले एचआईवी और कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी की जांच के लिए इस्तेमाल किया गया था।

ईवीएल, सीईएस में पीएचडी छात्र और 'साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन' में प्रकाशित अध्ययन के प्रथम सह-लेखक सेनजी लैग्ज्मे आरआर ने कहा, "यह पहली बार है कि सांप काटने के बाद फैले जहर के इलाज के लिए एंटीबॉडी विकसित करने के वास्ते इस विशेष रणनीति को अपनाया जा रहा है।''

End Of Feed